राजस्थान 13 दिसंबर 2021(निकिता शर्मा): बॉलीवुड अदाकार कैट्ररीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें अब धीरे-धीरे तस्वीरें सामने आ रही है। पहले इन दोनो की हल्दी की तस्वीरें सामने आई थी पर अब कैट्ररीना कैफ के लाल जोड़े के लहंगे की तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरो मे उनकी बहनों भी साथ है जिन्होने पिंक रंग के लहंगे पहने है।
इन तस्वीरो में आप देख सकते कि किस तरह सिक्ख व हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार भाई अपनी बहन चुन्नी के नीचे लाते है और स्टेश तक पहुंचते है पर इन तस्वीरो मे कैट्ररीना कैफ की बहने यह रस्मे निभाते नजर आ रही है। वहीं कैट्ररीना कैफ की बहने चुन्नी को पकड़कर उसे स्टेज तक पहुंचा रही है। कैटरीना के लाल लहंगे बेहद खुबसुरत लग रही है।
आपको बता कि विकी कौशल और कैट्ररीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को विवाह करके शादी के बंधन में बंध चुके है। दोनों ने अपनी शादी को निजी रखते हुए लोगों व शादी मे आए महमानो को फोटो खींचने की मना किया हुआ था। विकी कौशल और कैट्ररीना कैफ शादी की तस्वीरें खुद इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से प्रशंसको से सांझा कर रहे हैं।
राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसस फोर्ट होटल मे शादी की थी।