चंडीगढ़ 17 दिसंबर 2021(यशिका जेठी): पंजाब के ट्रंसपोर्ट विभाग के मंत्री अमरिंदर राजा वडिंग को बसों को जब्त करने के मामले में जहां हाईकोर्ट से पहले ही दो झटके लग चुके हैं, वहीं अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है ।
सुप्रीम कोर्ट ने बस जब्ती मामले में पंजाब सरकार के फैसले को चुनौती दी थी।सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के व परिवार के ऑर्बिट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के बस परमिट को रद्द करने के लिए पंजाब और हरियाणा व उच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की पंजाब सरकार अपनी सियासी लड़ाई कोर्ट के जरिये न लड़े सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डाली गयी याचिका को खारिज दिया गया है यह मामला बदल परिवार और उनके क़रीबीओ के बस परमिट खारिज करने से जुड़ा था