जालंधर 14-दिसंबर-2021 (सनी खुरमा) : जैसे जैसे 2022 विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं जालंधर में सियासी रंग देखने को मिल रहा है। जालंधर के भारतीय जनता पार्टी के मनोरंजन कालिया के करीबी रहे जिम्मी कालिया जिन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी ने भी अब 2022 चुनाव मैदान में उतरने का दावा कर दिया है। जिम्मी कालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह घोषणा की है कि वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सेंट्रल इलाके से चुनाव लड़ेंगे।
इस दावे से यह लग रहा है कि अब जिम्मी कालिया अपनी ही पार्टी के मौजूदा विधायक राजेंद्र बेरी को टिकट के लिए हाईकमान बड़ी टक्कर दे सकते है। इस दावे से यह लग रहा है कि अब जिम्मी कालिया टिकट की मांग के लिए हाईकमान के पास गुहार लेकर जा सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर जगदीश राज राजा ने भी मौजूदा विधायक राजिंदर बेरी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है मेयर जगदीश राज राजा ने दावा करते हुए कहा की उनके इलाके में जितने भी पार्षद हैं वह उनके साथ हैं और उनको सब पार्षदों की तरफ से पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
आपको बता दें जिम्मी शेखर कालिया भारतीय जनता पार्टी के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है। अगर उनके इलाके की बात करें वह अपने इलाके में बहुचर्चित व्यक्तियों में से एक हैं और अपने किए हुए अच्छे कामों और सेवा के लिए जाने जाते हैं।
इलाके के मतदाताओं की तरफ से भी उनको काफी समर्थन मिल रहा है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में जिम्मी कालिया गेम चेंजर के रूप में नजर आ सकते हैं।