जालंधर में दो युवक देर रात को शादी अटेंड करके वापस आ रहे थे । तभी कुछ बदमाशों की ओर से उनके मोटरसाइकिल का पीछा किया जा रहा था और कुछ दूर चल के कार सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए और इन बदमाशों की ओर तेजधार हथियार से हमला किया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है। एक युवक की नाक तक काट दी गई।रणजीत सिंह ने बताया कि वह अपने भाई मांगा और सागर के साथ शादी के समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। तभी देर रात बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवकों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही मामूली सी बात पर बहस हुई थी। जिनके कारण इन बदमाशों की तरफ से उन पर हमला किया गया । हमले के दौरान बदमाश युवको से आईफोन और सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।10 मिनट तक यह घटनाक्रम चला आरोपी अफरा तफरी में अपना मोबाइल फोन घटना स्थान पर छोड़कर भाग गए। दोनों युवकों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दोनों युवकों को गंभीर चोटे लगी है। उनका इलाज सिविल अस्पताल में किया गया है।