जालंधर 25 फरवरी (सनी खुरमा) : अर्बन एस्टेट में बीती वीरवार रात पांच करोड़ रुपये की लैंबरगिनी गाड़ी टेस्ट ड्राइव के दौरान 300 किलोमीटर की स्पीड पर निकलते हुए खड़ी टोयोटा फार्च्यूनर गाड़ी से टकरा गई। फार्च्यूनर और लैंबरगिनी में हुई टक्कर के बाद फार्च्यूनर को तो मामूली खरोचें आईं, लेकिन लैंबरगिनी के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक जालंधर के बड़े बिल्डर सुखदेव राज ने अपने बेटे के लिए पांच करोड़ की लैंबरगिनी गाड़ी खरीदी थी। बीती वीरवार शाम कंपनी के डीलर गाड़ी लेकर अर्बन एस्टेट में रहने वाले सुखदेव राज के घर पहुंचे।
सुखदेव राज ने उन्हें टेस्ट ड्राइव के लिए कहा। जब कंपनी के डीलर टेस्ट ड्राइव दे रहे थे तो गाड़ी की स्पीड उन्होंने 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रखी। जैसे ही गाड़ी 300 किलोमीटर की स्पीड पहुंची तो वहां पर सुखदेव राज की टोयोटा फार्च्यूनर गाड़ी से टकरा गई। खड़ी गाड़ी में इतनी जबरदस्त टक्कर होने के बाद भी फार्च्यूनर गाड़ी का कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन लैंबरगिनी के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि लैंबरगिनी लगभग पांच-सात फुट ऊपर उछली और कई पलटियां खाकर फुटपाथ से टकरा कर रुक गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार कंपनी के नुमाइंदों को चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि गाड़ी फार्च्यूनर से न टकराती तो कई किलोमीटर दूर तक पलटियां खाती जाती और इसमें लैंबरगिनी में सवार लोगों की जान भी जा सकती थी। दुर्घटना के बाद सुखदेव राज और कंपनी के डीलरों में मुआवजे को लेकर अच्छी खासी बहस भी हुई। कंपनी के नुमाइंदे कह रहे थे कि लैंबरगिनी का जो बीमा हुआ है, उससे पैसे पूरे किए जाएं। वहीं सुखदेव राज ने अपने अकाउंटेंट और वकील बुला लिए। बाद में गाड़ी की पूरी कीमत देने की बात पर समझौता हुआ।