नई दिल्ली 11जनवरी 2022 ( यशिका जेठी ) :देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते खतरे को देखते केंद्र सरकार ने कोरोना मामलों पर लगातार नजरें बनाई हुई है वही पीएम मोदी कोरोना की स्थिति का जायजा लेते रहते हैं इसी बीच पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। आपको बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को भी कोरोना को लेकर बैठक की थी उस बैठक में प्रधानमंत्री ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को तैयार करने का निर्देश दिया।
बता दे इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ ग्रह ,स्वास्थ्य ,फार्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे बैठक में देश-विदेश में कॉमिक ओमिक्रोण के कारण कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी और इस वेरिएंट की विक्रांता और गंभीरता को लेकर दुनिया भर के अनुभवों को भी साझा किया था। आज भी बैठक में कोरोना के बढ़ते और ताजा हालातों को लेकर चर्चा होगी यह बैठक दोपहर 4:00 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी ।