जालंधर : पंजाब में चुनावों मतदान 14 फरवारी से होंगे। सभी पार्टियों की तरफ से चुनाव जीतने की कमर कस ली गई है।पार्टियों के उम्मीदवारों की तरफ से सीटो की अदला बदली की जा रही है। पर अभी तक कांग्रेस कमेटी ने अपने विधायकों के पत्ते नहीं खोले हैं।
पर अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जालंधर पश्चिम हलके से लंबे समय से काम कर रहे विधायक सुशील रिंकू का नाम सामने आ रहा है कि वह जालंधर वेस्ट हलके से टिकट के उम्मीदवार होंगे । अभी तक कांग्रेस कमेटी की तरफ रस्मी तौर पर एलान नहीं किया गया है ।
इसी के साथ आपको बता दे की कांग्रेस विधायक रिंकू का मुकाबला आप आदमी पार्टी के जालंधर वेस्ट हल्के से उम्मीदवार शीतल अंगूराल के साथ होगा।शीतल अंगूराल की तरफ आम आदमी पार्टी में प्रवेश करते ही रिंकू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव में जालंधर वेस्ट हलके की कमान कौन संभालेगा।