क्यूबा की राजधानी हवाना के होटल में जोरदार धमाका हुआ। इस जबरदस्त धमाके मे बच्चो समेत 22 लोगो की मौत हो गई है जबकि 14 बच्चे और 74 लोग घायल हो गए है ।
आप को बता दे कि राजधानी हवाना के लग्जरी होटल साराटोगा में 96 कमरे हैं। होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था । धमाका एक ट्रक के कारण हुआ जो होटल में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति कर रहा था । तभी प्राकृतिक गैस लीक होने से यह बड़ा धमाका हुआ। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़ ने ट्वीट करके दुख जताया।
बताया जा रहा है कि विस्टफोट होने की वजह से आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई है । ब्लास्ट होने से चारों तरफ दुआ फैला गया और लोग सड़कों की ओर दौड़ पड़े।