बालों की देखभाल के लिए आपको किसी ब्यूटी पार्लर में जाने की ज़रूरत नहीं है, आपके घर में बल्कि आपके किचन में कई ऐसी कमाल की चीजें हैं जिनका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा हैं। खास तो यह है कि इनमें कोई केमिकल भी नहीं होता जो अमूमन सबके बालों को सूट कर जाता है।
आमतौर पर मॉनसून में प्रॉपर हेयर केयर रुटीन फॉलो करना ज़्यादातर लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। बारिश के मौसम में बढ़ती चिपचिपाहट और गर्मी का असर बालों पर भी देखने को मिलने लगता है। जिसके चलते हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। वहीं चिपचिपे और गीले मौसम के चलते अक्सर लोगों के बाल भी पतले होने लगते हैं ऐसे में कुछ आसान तरीके आजमाकर आप बालों को घना बना सकते हैं।
दरअसल मॉनसून में हेयर फॉल और कम हेयर ग्रोथ के अलावा कई लोग पतले बालों से भी परेशान रहते हैं। बालों में वॉल्यूम कम होने पर न सिर्फ बाल पतले और चिपके लगने लगते हैं, बल्कि इससे लोगों को हेयर स्टाइल के साथ भी समझौता करना पड़ जाता है।ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, बालों को घना बनाने के कुछ खास टिप्स, जिसे फॉलो कर आप मॉनसून में भी बालों की खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं।
अंडे का हेयर मास्क लगाएं
प्रोटीन का बेस्ट सोर्स माना जाने वाला अंडा बालों को थिक और बाउंसी बनाने में मददगार होता है। इसके लिए बाउल में 2 अंडों का सफेद हिस्सा निकालें। अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और विटामिन E का 1 कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लें।अंडे की स्मैल दूर करने के लिए आप इसमें 1चम्मच नींबू का रस भी मिला कर सकते हैं। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से हेयर वॉश कर लें। अगले दिन बालों को शैंपू से धोएं और हफ्ते में एक बार बालों पर अंडे के हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
मुल्तानी मिट्टी की लें मदद
ऑयली बालों को घना और बाउंसी बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच आलू का रस मिक्स करें। अब इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें और आधे घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
नीलगिरी का तेल
नीलगिरी का तेल न सिर्फ़ स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी बहुत अच्छा है। इसमें एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं जो किसी भी तरह के संक्रमण को दूर करके बालों को चमक प्रदान करते हैं। यही नहीं, यदि आपके बाल झड़ते हैं तो भी नीलगिरी का तेल उसे कम करने और धीरे-धीरे उसे खत्म करने में आपकी मदद करेगा।
उपयोग का तरीका
चूंकि एसेंशियल ऑयल गाढ़े होते हैं, तो इसलिए आपको नीलगिरी तेल में कोई और तेल मिलाकर ही अपने बालों पर लगाना चाहिए। आप अपने बालों में चमक लाने और झड़ने से बचाने के लिए नीलगिरी तेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। यह स्कल्प के रोमछिद्रों (पोर्स) को खोलता है और जड़ों को पोषण प्रदान करता है। बाल घने भी होते हैं।