पंजाब में बढ़ते प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। दूल्हा बारात लेकर फूलों से सजी कार में शादी के लिए जा रहा था। तभी फूलों से सजी कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा लुधियाना फिरोजपुर में रोड पर अजीतवाल के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मोगा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई।
इस हादसे में दूल्हे के समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बता दे की डोली वाली कर अबोहर की तरफ से आ रही थी। कार में सवार लोगों को लुधियाना के पास पहुंचकर शादी में शामिल होना था मगर रविवार को सुबह 5:00 बजे यह हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दूल्हे की एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनने से परिवार में मातम का माहौल है।