बढ़ते प्रदूषण और लगातार जल रही परली के चलते यह निर्देश जारी किए गए हैं कि लोगों को अपनी सेहत की सुरक्षा के लिए मास्क पहनकर ही बाहर निकले।
पंजाब की हवा जहरीली हो गई है और पंजाब के लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए पंजाब सरकार की ओर से मास्क पहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कहा है कि लोग अपने घर में ही रहे खिड़कियां दरवाजे भी बंद रखें और स्मॉग में बाहर सैर करने ना निकले। सूरज निकलने के बाद ही सैर करने जाएं। जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले और हो सके तो ज्यादातर समय घर पर ही बिताएं।
वही दिल्ली में भी सरकार की ओर से 10 नवंबर 2023 तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प दिया गया है। दिल्ली की हवा जहरीले और प्रदूषित होने के कारण लोगों को गले में और आंखों में जलन के केसे बड़े हैं। जिसके चलते दिल्ली सरकार की ओर से 10 नवंबर 2023 तक स्कूल बंद रहने का भी ऐलान किया गया है।