फरीदाबाद से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। फरीदाबाद की भगत सिंह कॉलोनी में 6 साल के मासूम की हत्या की गई है। बता दें की मृतक बच्चे के पिता भानु के मुताबिक उनका बच्चा अचानक गली से गायब हो जाता है। 2 दिन वह बच्चा गायब रहा और पुलिस की पड़ताल में जब गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच की गई तो बच्चा बुआ के घर जाता हुआ नजर आया पर वापस घर आता हुआ नजर नहीं आया।
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घर की जांच की तो उनकी बहन के घर में डबल बेड के अंदर उनके बेटे लाश मिली। बेटे का नाम शिवांश जिसकी आयु 6 साल की थी। वह अक्सर बुआ के घर आता जाता रहता था। पुलिस की तरफ से जब घर की तलाशी ली गई तो डबल बेड के अंदर बेटे की सड़ी गली अवस्था में शव बरामद किया गया, जिसके हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह में कागज थूसा हुआ था भानु प्रताप ने बताया कि उसकी सगी बहन और जीजा पर उसे शक नहीं हुआ अगर उसे पहले पता होता तो वह अपने बच्चों की जान बचा लेता। बता दे की भानु की बहन उसी के पड़ोस में रहती थी।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि भानु ने कई साल पहले अपने जीजा बलराम को थप्पड़ मारा था। जिसका बदल लेते हुए उसने बच्चे की जान ले ली।