जालंधर में सुबह-सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। जालंधर के नकोदर रोड स्थित डाउनटाउन होटल के पास एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल इस हादसे में गाड़ी और ऑटो चालक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई । इस हादसे में गाड़ी सवार 4 लोगों सहित ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया है ।
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक गलत दिशा से ऑटो लेकर आ रहा था । जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ । ऑटो में सवारी भी थी जिन्हें मामूली चोटे लगी है । पर ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार में परिवार वाले शादी के समागम से लौट रहे थे और इसी दौरान उनकी ऑटो चालक से टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयानक था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ऑटो बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।