भोगपुर ,13 दिसंबर 2021 (निकिता शर्मा): बाबा साहब बी.आर. अंबेडकर यूथ क्लब और समूह नगर निवासी के सहयोग के साथ अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह के नेतृत्व में बाबा साहब के 65वें निर्वाण-पूर्व दिवस को लेकर पर सभी निवासियों ने उनके संघर्ष व विचार को याद करते हुए पुष्प अर्पित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम.आर. साल्हन जी, मुख्य प्रवक्ता अनिल कुमार बाघा जी पंजाब अध्यक्ष अंबेडकर फोर्स, एस सुखा सिंह जी आजाद सोच, मनराज कौर, एडवोकेट लवप्रीत कौर, राजू खाक, प्रगति कलां केंद्र लाधड़ा की टीम ने कोरियोग्राफी के माध्यम से तथा बुद्धिजीवियों प्रचारक ने बाबा साहब जी के जीवन संघर्ष को अपने विचारों के साथ प्रस्तुत किया और इसी के साथ प्रत्येक मनुष्य मे जागरूकता पैदा करने बात भी की गई।
कार्यक्रम की सफलता में गांव प्रत्येक निवासी ने अपना-अपना योगदान दिया, जिसका क्लब के सदस्यों की तरफ से धन्यवाद किया गिया।
इसके अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी, बाबा काहन दास जी, भगवान वाल्मीकि महाराज जी और बाबा खुल्हा पीर जी समितियों ने इस कार्यक्रम में हर प्रकार की सेवा भी की।