बॉलीवुड अदाकार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर 47 वर्षीय श्रेयस तलपड़े को अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रेयस को इकबाल, गोलमाल, हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में काफी पहचान मिली। बता दे कि इन दिनों शेयर वेलकम टू दी जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। कल देर शाम मुंबई के अंधेरी स्थित बेलव्यु मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार वह पूरा दिन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे । वहां पर मौजूद लोगों के साथ हंसी मजाक भी कर रहते लेकिन जब वह घर पर पहुंचे तो उनकी हालत बिगड़ने लगी । फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, रास्ते में वह गिर पड़े। जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्टअटैक आया था।
पर अब वह एकदम ठीक है फिल्म की शूटिंग पर लौट आये हैं।