बढ़ती ठंड से कोहरे के कारण अमृतसर ब्यास में एक बड़ा हादसा हुआ। अमृतसर ब्यास के फ्लाईओवर पर बड़ी दुर्घटना हुई । जिसमें सीमेंट से भरा ट्रक पुल के नीचे गिर गया और दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे के कारण वाहनों को काफी नुकसान हुआ है । इसके साथ ही कई लोग जख्मी हुए। उन्हें ब्यास के महाराज सावन सिंह चैरिटेबल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैफिक को चलता रखने के लिए वाहनों को सड़कों से हटाया।