रुबीना दिलैक अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है । पहले उन्हें ट्विन बेबी की खबर ने काफी चर्चा बटोरी और उनकी ट्रेनिंग ने पोस्ट करके दो जुड़वा बच्चों की खबर शेयर की थी। रुबीना दिलैक ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है और उनके घर पर वेलकम करने के लिए पूजा भी की गई रुबीना की बेटियों का नाम इधा और जीवा रखा है। बिग बॉस14 रुबीना दिलैक की विजेता रह चुकी है। छोटी बहु और शक्ति-अस्तित्व एक एहसास की में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 14 मे रुबीना दिलैक आपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ चुकी हैं।