जालंधर, (16 दिसंबर 2021) : अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के न्यू जीटीबी नगर में एक महिला के सुसाइड करने की सूचना प्राप्त हुई है।
महिला की पहचान प्रिया छाबड़ा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे प्रिया छाबड़ा के परिवार ने बताया की 17 साल पहले प्रिया की शादी लवलीन छाबड़ा, जालंधर के फगवाड़ा गेट इलाके में बिजली की दुकान चलाता है से हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की तरफ से प्रिया छाबड़ा के ऊपर काफी अत्याचार किए जा रहे थे, पति की तरफ से भी काफी मारपीट की जाती थी जिसके चलते प्रिया की तरफ से ससुराल के अत्याचारों से तंग आकर प्रिया ने खुद को फांसी लगा ली।
आपको बता दें प्रिया छाबड़ा के एक बेटा बेटी भी है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद प्रिया के परिवार वालों के बयान पर पुलिस ने महिला के पति लवलीन छाबड़ा को अपनी हिरासत में ले लिया।