पंजाब में ठंड का कहर लगातार जारी है। कई दिनों से धूप ना निकलने के कारण शुक्रवार को तापमान सामान्य से 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया। वही मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक इलाके में धूप नहीं निकलेगी । ऐसे में तापमान में और गिरावट आ सकती हैं।
जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक कहा गया है कि लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें। सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े जरूर पहनें। 10 जनवरी तक घना कोहरा भी छाया रहेगा । 10 जनवरी तक कुछ प्रदेशों में बारिश होने की संभावना है। वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी तेज ठंडी हवाएं भी चलेंगी।