जालंधर के बस स्टैंड पर नशे में धुत दो युवतियों आपस में लड़ पड़ी। इसके बाद बस स्टैंड पर जमकर हंगामा भी हुआ। यह देखकर लोग इकट्ठा हो गए और उन्हें छुड़वाने की कोशिश करने लगे परंतु लड़कियों की तरफ से लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें दांत से काटने की कोशिश भी की ।
मंगलवार दोपहर के बाद बस स्टैंड पर नशे में धुत दो महिलाओं ने दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। दोनों किसी बात पर आपस में मारपीट करने लग पड़ी । वे एक दूसरे से नेपाली भाषा में बात कर रही थी। इसी दौरान वह बेसुध होकर फर्श पर गिर गई। उनके आसपास लोग जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने फिर माहौल को शांत करवाया । लोगों ने बताया कि लड़कियों ने नशा किया हुआ था । वह करीब 2:00 बजे बच्ची के साथ बस स्टैंड में दाखिल हुई। उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। दुकानदारों का कहना है महिलाओं ने शराब का सेवन किया हुआ था और लड़ते ही वह बेसुध होकर नीचे गिर पड़ी। लोगों ने उन्हें नींबू चटवाकर नशा उतारने की कोशिश की।