जालंधर 17 दिसबंर 2021 (यशिका जेठी): पंजाब मे विधानसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नया अभियान शुरु कर दिया है।जिस पर मुख्यमंत्री ने आज लोगो का साथ मांगा है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगो के साथ की सीधी बातचीत करते हुए कहा की,”पंजाब के विकास के लिए लोग उन्हे अपने सुझाव भेजे।
मिस्स्कॉल के जरिये लोग अपने सपने हमें बताए, जो पंजाब के विकास में अपना योगदान देगा। सरकार इन सपनो को पूरा करेगी और जिससे पंजाब का भविष्य उज्जजल होगा।
7380004444 मिस कॉल करे