26 जनवरी का समागम 12:00 बजे के बाद तकरीबन समाप्त होने के कारण और उसे समागम का हिस्सा बनने वाले विद्यार्थी, पुलिस अफसर, वीआईपी और अन्य नेता वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही जालंधर पीएपी, रामा मंडी, और डीसी दफ्तर आदि स्थानों पर किसानों की तरफ से ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। इसी कारण जालंधर में ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।
बता दे शहर के गुरु नानक स्टेडियम में 26 जनवरी समागम खत्म होने के बाद वहां से लोग वापसी कर रहे हैं। दूसरी ओर किसानों की ओर से ढाई बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है । जिसके कारण लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि उनकी मांगों को केंद्र सरकार पूरा नहीं कर रही है। इसी के चलते उनकी तरफ से रोष मार्च निकाला जा रहा है।