कराची, 18 दिसंबर 2021: पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ है । इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई हैं । आपको बता दें कि यह हादसा कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक के पास एक निजी बैंक मे हुआ है ।इस बैंक के नीचे एक नाले से पाइप की गैस लीक होने के कारण यह बड़ा धमाका हुआ है ।
यह धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस धमाके से बैंक की पूरी ईमारत हिल गई और यह ईमारत मलबे में तब्दील हो गई है। नाले की सफाई के लिए बैंक को नोटिस भी दिया गिया था पर नाले से गुजर रही गैस पाइपलाइन से गैस लीक होने के कारण यह धमाका हुआ । गैस किन कारणों के वजह से लीक हुई है इसकी जानकारी जुटाने में स्थानीय पुलिस जुटी है ।
इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई हैं और अभी लोगो को मलबे से निकालने के लिए स्थानिय कार्यकाल के लोग लगे हुए है। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी टूट गई और नजदीक में खड़ी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।