जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 18 सेवा केंद्रो में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 प्रिंटर , चार एल ईडी, तीन कलर प्रिंटर, एक स्कैनर, 19 डेस्कटॉप, 3 कीबोर्ड, एक पंप , एक टूल किट और अन्य सामान बरामद किया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सुराग के आधार पर पता चला की चोरी की वारदात को अमित मरवाने अंजाम दिया है । वह चोरी किए गए सम्मान को ईश्वर दत्त को भेजता था । जिसकी दुकान शहर में ही थी। इस काम में इंद्रेश मक्कड़ की मदद की थी । जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने 18 सेवा केन्द्रो में चोरी की है।