चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं । अभी तक नतीजों की गिनते के अनुसार 14 सीटों पर आप आदमी पार्टी ने लीड बना रखी है, 6 सीटों पर कांग्रेस , 10 सीटों पर भाजपा और 1 सीट पर अकाली दल ने पकड़ बना रखी है।
इस चुनाव मे “आप” इतिहास रच सकती है ।चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव मे पहली बार “आप” चुनाव लड़ रहा है ।