विकी कौशल अपनी आने फिल्म “सैम बहादुर” में नज़र आने वाले है। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी। विकी कौशल आज देर शाम को श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए । वह यहां पर डॉयरेक्टर मेघना गुलजार और अदाकारा सान्या मल्होत्रा के साथ नतमस्तक हुए ।
इस के बाद वह वाघा बॉर्डर पहुंचे । यहां पर पहुंचे के सेना के जवानों से मुलाकित भी की।
विकी कौशल ने श्री हरमंदिर साहिब की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, शुक्र..सबर …सुकून..l