बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल मैच था। वहीं विश्व कप सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने गलत साबित हुआ ।ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में मात्र 212 रन ही बना सके। विश्व कप 2023 के शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका टीम को विजेता के तौर पर देखा जा रहा था।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था । इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 47 ओवर में यह मैच जीत लिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा। भारतीय टीम नई इस विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में लगातार 8 मैच जीत चुकी है। यह दोनों टीमें 20 साल बाद एक साथ भीड़ते हुए नजर आएंगे।