जालंधर 08 मार्च (सनी खुरमा) : जालंधर में आए दिनों शहर के कई अस्पतालों में मरीज और उनके परिजनों के साथ बदसलूकी के मामले सामने आते रहते है। जिसमे पुलिस प्रशासन भी अस्पताल प्रबन्धकों का ही साथ देते हुए नज़र आते हैं। जालंधर में भी आज उस समय हंगामा देखने को जब जालंधर के कपूरथला रोड पर स्थित एक बहुचर्चित अस्पताल NHS (NHS Hospital) में तीन महीने से डाइटिशन (Dietician)की जॉब कर रही महिला कर्मचारी के साथ अस्पताल के सिक्योरिटी स्टाफ (Security Staff) और पुलिस प्रशासन धक्के शाही करते हुए नज़र आए।
आखिर क्या हैं पूरा मामला
दरअसल, NHS अस्पताल में बतौर डाइटिशन जॉब कर रही महिला कर्मचारी समृद्धि निवासी बस्ती गुज़ाँ जालंधर के भाई चिराग ने बताया कि उनकी बहन को कुछ दिन पहले अस्पताल से बिना वजह से वार्निंग लेटर जारी किया था जिसके चलते आज उसे जालंधर के NHS हॉस्पिटल में आज बात करने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद वहाँ पर पुलिस भी पहुँच गयी।
मौके पर मौजूद उसके भाई ने कई बार सिक्योरिटी स्टाफ को अंदर जाने के लिए बोला लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ कि तरफ से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। जैसे ही पुलिस कर्मचारी बाहर आए और समृद्धि को पीसीआर (PCR) गाडी में खींच कर बैठाने लगे जिसके बाद वहां मौजूद समृद्धि के भाई की तरफ से पुलिस से धक्के शाही करने का कारण पूछा तो मौके पर आए थाना डिवीज़न नंबर 2 और मामले की जाँच कर रहे पुलिस कर्मचारी बदतमीज़ी करते हुए नज़र आए। जिसके बाद 2 महिला पुलिस कर्मचारियों की तरफ से समृद्धि को धक्का मुक्की कर गाडी में बैठा कर थाने ले जाया गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मामले की जांच कर रहे ए एस आई ने बताया की उन्हें NHS अस्पताल से लिखित में कंप्लेंट मिली थी की समृद्धि ने एक सुसाइड नोट लिख कर रखा हैं जिसमे उसने अस्पताल के कुछ कर्मचारियों पर धक्केशाही का आरोप लगा कर सुसाइड करने की धमकी दी हैं। जिसको देखते हुए NHS अस्पताल की कंप्लेंट पर समृद्धि को थाने ले कर जाया जा रहा हैं।
मीडिआ कर्मी के साथ भी अस्पताल के बाउंसरों द्वारा गुंडागर्दी
इस बात कि सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मीडिआ ने जब अंदर जाकर कवरेज करने कि कोशिश कि तो वहाँ मौके पर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ और कुछ गुंडानुमा बाउंसरों की तरफ से मीडिया का कैमरा छीनने की भी कोशिश की।
https://youtu.be/OygFaITCvWA