जालंधर में तेज रफ्तार कार के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे की तस्वीरें बेहद ही दर्दनाक है। बता दे की जालंधर में शाहकोट में नाके के दौरान एक दर्दनाक घटना घटी।
जालंधर में नाके के दौरन ASI ने कार को रोकने का इशारा किया परंतु तेज रफ्तार कार ने एएसआई सुरजीत को घसीटता ले गया ।पुलिस कर्मचारियों ने एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया । उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। कार का ड्राइवर एएसआई को घसीटता हुआ ले गया। कार डिवाइडर से जा टकराई। जहां पर एएसआई को रौंदते हुए कार आगे रेलिंग से जा टकराई ।
कार डिवाइडर से जा टकराई
एएसआई को रौंदते हुए कार आगे रेलिंग से जा टकराई