पटना साहिब: दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व 9 जनवरी को मनाया जाएगा। गुरुपर्व में अब कोरोना का साया पड़ता नजर आ रहा है। जिसके चलते पटना प्रशासन की तरफ से सख्त फैसले लिए है।
गुरु साहिब के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग जगह जगह से पटना पहुंच रहे हैं ।जिसके चलते अब श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट उनके पास जरूरी होनी चाहिए । सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट वाले श्रद्धालुओ को ही पटना साहिब मे गुरुघर के दर्शन कर सकेंगे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों तख्त श्री पटना साहिब पहुंच के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों और उप मंडल क्षेत्र की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की ।
कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुपर्व पर कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। अगर श्रद्धालुओं के पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं है तो उनका रैपीट एंटीजन टेस्ट करवाया जाएगा । इसी के साथ 8 जनवरी को विशाल नगर कीर्तन में छोटे बच्चों के शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी।