नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाले के मर्डर केस मास्टर माइड लारोंस बिश्नोई की प्रोडक्शन वारंट पर आज दोपहरे 1 घंटा पटियाला हाउस कोर्ट में बहस चली ।
जिस पर कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब पुलिस को बिश्नोई से पूछताछ करने की मंजूरी दे दी है।
अब पंजाब पुलिस लॉरोंस को पंजाब मे लाएगी। जिसे के लिए पंजाब पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।
पंजाब पुलिस ने मूसेवाले हत्याकांड में रिमांड मांगा है। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियो की तरफ से लारोंस बिश्नोई की फेसबुक पोस्ट,क्लिप और गिरफ्तार किए गए आरोपी के बयान के आधार पर लारोंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग की है।
लारोंस बिश्नोई की वकील नेबिश्नोई के एनकाउंटर की आशका जताई है। वकील का कहना है बिश्नोई का फेक इनकाउंटर हो सकता है। उसको जान को खतरा है।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से बिश्नोई से ओर पूछताछ करने चलते कस्टडी मांग की है।
पंजाब पुलिस की तरफ से बुलेट प्रूफ गाड़ी , कैमरा रिकॉर्डिंग और सिक्योरिटी फोर्स लेकर पाटियाला कोर्ट पहुंची हुई है।