जालंधर : पंजाब में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को भीड़ वाले इलाकों पर मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा गया है । सरकार की तरफ से शहर भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर भी जोर दिया जा रहा है।
जिसके चलते आज सुबह जालंधर स्थित बैठक ढाबे मे सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया । जहाँ लोगो को वैक्सीनेशन डोज दी जा रही थी। जिसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली । स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरफ से 9:00 बजे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी पर वैक्सीनेशन नर्सिंग स्टाफ खुद 10:00 बजे देरी से पहुंचा जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष देखने को मिला। बैठक ढाबे के अंदर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से लोगों को वैक्सीनेशन देने में देरी की गई जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और जिसके चलते ही सोशल डिस्टेंसिंग मे लापरवाही देखी गई।
आपको बतादे कि ढाबे के बाहर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिली और कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था।
स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि लोग उनकी बात को अनसुना कर रहे हैं और दो गज की दूरी की पालना नहीं की जा रही है। मीडीया से बातचीत करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरफ से पुलिस प्रशासन का सहयोग न लेने के कारण लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में असमर्थ रही है।