फिरोजपुर के तीन भाई करीब एक हफ्ता पहले लापता हो गए थे । उनसे जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है । यह तीनों भाई शादी के लिए कपड़े लेने बाजार गए थे पर इनका नहर के किनारे मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
घर में बहन की शादी थी जिसकी तैयारियां चल रही थी बहन की शादी के लिए कपड़े लेने यह तीनों भाई बाजार गए थे। रास्ते में नहर किनारे कोई हादसा हुआ जिसे यह अनुमान लगा गया कि तीनों नहर में डूब गए । लगभग 6 दिन बाद नहर में से दो सगे भाइयों की लाश बरामद कर ली गई है। पर अभी तक चचेरे भाई की तलाश की जारी है।