नॉमिनेशन टास्क के बाद एक बार फिर से अभिषेक कुमार , ईशा मालवीय और समर्थ के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अभिषेक कुमार शो में अब तक आए सबसे तेज तकरार प्रतियोगिताओं में से एक है । अभिषेक कुमार , ईशा मालवीय पहले भी एक दूसरे पर पर्सनल अटैक करते हुए शो में नजर आ चुके हैं पर नॉमिनेशन टास्क के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें माता-पिता को भी घसीटा गया। इसी के बीच ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार से कहा कि माता-पिता उन्हें अपना बेटा पाकर पछता रहे होंगे। समर्थ जुरेल ने उन्हें खरी खोटी सुनाई और इसी दौरान अभिषेक ने गुस्से में आकर समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया ।
https://www.instagram.com/reel/C1n5-y2iy1G/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
नॉमिनेशन टास्क के दौरान ईशा मालवीय ने अभिषेक को “बॉस के कहने पर चलने वाला कहा” तो अभिषेक ने उससे पूछा कि उसे क्यों चढ़ा रही है।तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।इन दोनों के झगड़े के बीच में समर्थ ने भी अभिषेक को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी और अभिषेक के मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। समर्थ ने मुनव्वर को बताया कि अभिषेक चंडीगढ़ में अपनी मानसिक स्थिति का इलाज कर रहा है और उसने अपना कोर्स बीच में ही छोड़ दिया। पोकिंग का लेवल इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया।