मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , तेलगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने तस्वीर साफ कर दी है।। भारतीय जनता पार्टी को एग्जिट पोल में झटका लगा था पर वोटों की गिनती ने तस्वीर बदल के रख दी है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ज्यादातर सीटे अपने नाम कर ली है। तीन राज्य में बीजेपी ने वोट जीत कर जीत दर्ज की है । तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है।
चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है। बीजेपी के नेताओं ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। बता दे कि आज शाम भाजपा मुख्यालय में सभी जीत का जश्न मनाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6:30 बजे मुख्यालय जाएंगे। तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट के जरिए तेलंगाना के लोगों का धन्यवाय किया है।
राजस्थान में सरकार बदलने जा रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 115 और कांग्रेस 69 सीटों पर आगे है। वही 13 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं ।
मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से
166 बीजेपी
63 कांग्रेस
0 अन्य
बात करें मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को राज्य में कांग्रेस की बड़ी चुनौती मिली। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 230 में से 116 सीटें हासिल की थी और अपनी सरकार बनाई थी। तब सीएम कमलनाथ बने थे हालांकि 2020 में फ्लोर टेस्ट फेल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई और भाजपा ने वापसी की। एक बार फिर से बीजेपी ने मध्य प्रदेश में166 सीटो से बड़ी जीत दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ में 90 सीटों
56 बीजेपी
34 कांग्रेस
2 अन्य
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 90 सीटों से कब्जा बनाए रखा था 2018 में सिर्फ 15 सीटें हासिल करने वाली भाजपा ने इस बार चुनाव में 56 सीटें हासिल कर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने अभी तक CM चेहरे का ऐलान नहीं किया है देखना दिलचस्प होगा ।छत्तीसगढ़ की कमान किस चेहरे के हाथ में होगी। सूत्रों की माने तो CM चेहरे के रूप में भूमेश बघेल का नाम सामने आ रहा है।
राजस्थान 199 सीटों
115 बीजेपी
69 कांग्रेस
13 अन्य
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार थी। इस राज्य में भाजपा बनाम कांग्रेस का खेल देखना काफी दिलचस्प रहा। माना जाता है कि सत्ता परिवर्तन के रिवाज से चर्चित राजस्थान ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। 2018 में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी अब 2023 में 115 सीटों से बीजेपी ने सरकार बनाने जारी है। देर शाम तक सीएम अशोक गहलोत इस्तीफा भी दे देंगे।
तेलंगाना में 119 सीटों
8 बीजेपी
64 कांग्रेस
1 अन्य
39 बीआरएस
7 AIMIM
तेलंगाना में अभी तक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की सरकार थी। उनकी पार्टी 2014 में अस्ति में आई थी। उनकी पार्टी का नाम भारत राष्ट्रीय समिति है। इस पार्टी का मुकाबला कांग्रेस के साथ हुआ। जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की। आज चार राज्यों के चुनाव में सिर्फ तेलंगाना में ही 64 सीटों से कांग्रेस ने जीत हासिल की। BRS ने 39 सीटें हासिल की।