जालंधर- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब और हरियाणा में नामी लोगो को धमीकिया मिल रही है। जिसमें अब जालंधर के पूर्व सीपीएस कृष्ण देव भंडारी फोन लगा कर 5 लाख मांगने की घटना सामने आई है।
आपको बात दे की इस वक्ति के द्वारा खुद को गैंगस्टर गोल्डी बार बताने वाले शक्स ने पूर्व सीपीएस कृष्ण देव भंडारी फोन कर 5 लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी मिली।
पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है, डीसीपी जसकिरणजीत तेजा ने बताया कि 25 जून को भंडारी को शाम को व्हाट्स एप नंबर पर से विदेश से काल आई ।
यह काल दुबई से की गई थी। पुलिस ने ब्रिटिश कोलंबिया में बैठे जतिंदर सिंह उर्फ सोनू पर मामला दर्ज किया है। उसने भंडारी को फोन कर कहा कि अगर जान की सलामती चाहती हो तो दिए गए अकाउंट नंबर पर ₹5 लाख रुपए डाल दो। अगले 12 दिनों तक पैसे ना दिए तो गोली मार दी जाएगी साथ ही में कहा पैसे डालने के बाद गोल्डी बराड़ भाई कनाडा से खुद फोन कर लेंगे।पुलिस ने यह मामला 4 दिन मे सुलझा लिया और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।