दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विशेषज्ञाओ के अनुसार जून में चौथी लहर आने के अनुमान है। इस बीच भारत को 2-18 साल के लोगो को कोवैक्सन बूस्टर डोज के ट्रायल की लिए डीसीआईजी ने मंजूरी दे दी गई है। भारत मे 24 घंटो मे 3205 नए मामले सामने आए है।
एक्टिव केस 19,509 से पार हो गई है और 31 लोगो की वायरस से मौत हो गई है। केंद्रित मंत्रालय के अनुसार देश में 2808 ताजा रिकवरी मामले भी दर्ज की गए हैं। भारत में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है।
सरकार की ओर से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बाजार और भीड़ वाली जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।