जालंधर में सुबह-सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है । पुलिस की इस कार्रवाई में दो लॉरेंस के गैंग के गुर्गे का एनकाउंटर किया।
दोनों बदमाश बुरी तरह जख्मी हुए हैं। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । पुलिस और गैंगस्टरों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। इस बीच दोनों तरफ से 16 राउंड फायरिंग हुई । जालंधर से नकोदर की तरफ यह बदमाश भाग रहे थे। तभी पुलिस की तरफ से इनका पीछा किया गया और इसी दौरान पुलिस ने सरेंडर करने को कहा परंतु जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई।
बदमाशों की पहचान नितिन और आशीष होशियारपुर निवासी के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि दोनों एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।