जालन्धर, 26 फरवरी (ब्यूरो) : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा एक अभियान’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के सीनियर सैकेंडरी छात्रों के लिए करियर काऊंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उद्देश्य छात्रों को 10+2 के बाद उनके लिए उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बताना था। प्रो. राहुल जैन (डिप्टी डायरै हंटर स्कूल एंड कॉलेजिस) ने सत्र की शुरुआत की और छात्रों के जीवन में करियर काऊंसलिंग की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के स्कूल ऑफ होट मैनेजमैंट, मैनेजमैंट, इंफार्मेशन टेनोलॉजी व स्कूल ऑफ सांइसेज के स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को कई स्नातक कोर्सेज से परिचित कराया और उन्हें उनकी रुचि के अनुसार सही दिशा में अपना करियर शुरू करने के लिए संबंधित कोर्स का चयन करने की सलाह दी। स्टाफ सदस्यों ने भारत के साथ-साथ विदेशों में कोर्स पूरा करने के बाद उ मीदवारों के लिए उपलब्ध कमाई के अवसरों को भी चित्रित किया। उन्होंने स्नातक कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को उच्च अध्ययन के लाभों के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें अपने कौशल के आधार पर सही कोर्स तय करने व अपने करियर के लक्ष्य की पूर्ति के लिए कैपस का दौरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) ने छात्रों को अपने प्रोफेशनल एवं व्यतिगत विकास के लिए सही करियर पथ चुनने के लिए प्रेरित किया।