पंजाब कांग्रेस में चल रहे आपसी विवाद में कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी अनुशासन को लेकर चंडीगढ़ में दूसरे दिन की बैठक की जा रही है। अगले तीन-चार महीने में होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पंजाब में कांग्रेस को एकजुट करने के लिए प्रभारी देवेंद्र यादव की पहली बैठक में हंगामा देखने को मिला। इस बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अनुशासनहीनता में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का मुद्दा छाया रहा। बीते दिन जहां पर चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस की बैठक हुई। वही होशियारपुर में सिद्धू की ओर से रैली में हिस्सा लिया। जिसके कारण नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से बाहर करने का मुद्दा गर्मिया रहा। वहीं आज चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस की दूसरे दिन की बैठक की जा रही है।
दूसरे दिन की बैठक: चंडीगढ़ में दूसरे दिन की बैठक में राजा वडिंग मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी ने हर एक ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं से बातचीत की । इसके साथ ही उन्होंने कहा अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की य़ोजना नहीं है। बीते दिन पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की रैली पर भी तंज कसा ।जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और राजा वडिंग को किसी भी तरह से कोई भी दिक्कत नहीं है पंजाब को अगर बचाना है तो पहले पार्टी के बाकी नेताओं को कांग्रेस को मजबूत करने पर भी ध्यान देना चाहिए।