जालंधर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसके चलते भारी संगत इस नगर कीर्तन का हिस्सा बनेगी। नगर कीर्तन के चलते शहर में कई इलाकों में जाम देखने को मिल सकता है। नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह मोहल्ला गोबिंदगढ़ गुरु के घर से शुरू होगा और शाम को गुरुद्वारा श्री दीवान आस्था सेंट्रल टाउन में पहुंचने के बाद संपन्न होगा।
जाने शहर में नगर कीर्तन के रूट
एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फैटनगंज , सेंट्रल टाउन, मिलाप चौंक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौंक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा सिंह सभा, अड्डा होशियारपुर, माईहिरा गेट ,भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पुरानी जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाजार से वापस मिलाप चौक होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान साहिब में जाकर संपूर्ण होगा।
बता दे यह नगर कीर्तन सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और रात को करीब 9:00 तक इसके संपूर्ण होने की संभावना है। शहर के विभिन्न चौक- बाजारों से होता हुआ शहर की परिक्रमा करते हुए निकाला जाएगा।
शहर में रूट रहेंगे डाइवर्ट
ट्रैफिक मदन फिल्लौर मिल चौक, अलेक्सा चौक, टी पॉइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दमोरिया पुल, रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक. कपूरथला चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर , फुटबॉल चौक, टी पॉइंट, शक्ति नगर , नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़ प्लाजा चौक, कंपनी बाग चौक, मिलाप चौक , शास्त्री मार्केट से होकर रहेगा। नगर कीर्तन दौरान यातायात प्रभावित न हो इसके लिए यह रूट प्लान तैयार किया गया है।