मोरिंडा से पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए आंगनवाड़ी वर्करों के लिए बड़े ऐलान किए हैं।
1.आंगनवाड़ी के छोटे वर्करों का वेतन 6300 किया जाएगा
2.आंगनवाड़ी के हेल्पर का वेतन 5100 रुपए किया जाएगा
3.आंगनवाड़ी वर्करों का वेतन 9300 किया जाएगा
रैली मे उन्हेने ऐलान का नटोफिकेशन पढ़ कर सुनाया , जिसके साथ उन्होने कहा कि वार्षिक इंक्रीमेंट के लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।