सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने इलाके से चमकौर साहिब की रैली में आशा वर्करों को संबोधित किया। इस रैली में सीएम चरणजीत चन्नी के साथ उनकी पत्नी डॉ.कमलजीत कौर उपमुख्यमंत्री ओपीसोनी भी मौजूद रहे। सीएम चन्नी आशा वर्करों और मिड दे मिल मुलाज़िम के लिए कई बड़े ऐलान किए :
1 आशा वर्करों की सैलरी भत्ता बढ़कर हज़ार रुपया किया।
2 . मिड डे मिल वर्करों को भी हज़ार रुपया का भत्ता मिलेगा।
3. 10 की जगह पर अब 12 महीनों का भत्ता मिलेगा