किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी पर सीएम मान ने किसानों को चिट्ठी लिखकर आज दोपहर 12:00 बजे मीटिंग में बातचीत करने को कहा गया है। जिसके चलते हैं कि धन्नोवाली फाटक के रेलवे ट्रैक से धरणा हटा लिया गया।
गन्ने के रेट को बढ़ाने और MSP को लेकर मांग करें किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिए हैं। जालंधर लुधियाना नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर दिए जा रहे धरने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने लुधियाना से आने वाले भारी हल्के वाहन के लिए रोड डायवर्ट किया है।
ADCP की तरफ से लोगों की दिक्कतों का हल करते हुए कहा है कि अमृतसर से लुधियाना जाने वाले भारी वाहन सुभानपुर से टांडा होशियापुर और फिर फगवाड़ा होते हुए लुधियाना की तरफ जाएगा। पठानकोट से आने वाले भारी वाहन लुधियाना जाने के लिए दासूहा से मुड़कर होशियारपुर और फिर फगवाड़ा होते हुए लुधियाना की तरफ जाएगा। कपूरथला से लुधियाना जाने वाले भारी वाहनों को काला संघिया से नकोदर नूरमहल होते हुए फिल्लौर से लुधियाना की तरफ जाना होगा।