खालिस्तान आतंकी गुरु पंतवंत सिंह पन्नू की तरफ से एक वीडियो पहले जारी किया गया था। जिसमें उसने कहा था कि वह एयरलाइंस को बम धमाके से उड़ा देगा। यह एक बड़ी धमकी उसकी तरफ से दी गई थी । एक बार फिर से उसके नापाक इरादे शांति को भंग कर रहे हैं। खालिस्तान आतंकी गुरु पंतवंत सिंह पन्नू अब अमेरिका से भारत के खिलाफ खुलकर साजिश कर रहा है।
खुफिया एजेंसी के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस 26 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में नगर कीर्तन की शुरुआत करके खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा 20 अगस्त से लेकर 17 अक्टूबर के दौरान कई विशेष बैठकर भी आयोजित की गई और इसके साथ सिख फॉर जस्टिस का प्रोपेगेंडा भी अलग-अलग शहर और सोशल मीडिया के सहारे फैलाया जा रहा है। विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि कनाडा की तरह ही अमेरिका की जमीन पर भारत के खिलाफ साजिश रची जारी है। जिसमें अमेरिका प्रशासन पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है।
20 अगस्त को एक अहम बैठक हुई इस बैठक में तय किया गया कि किस तरीके से भारत के खिलाफ 26 जनवरी 2024 से बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस के तीन अन्य आतंकियों को इस अभियान की कमान देकर सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की तैयारी शुरू कर दी है।