2019 में कोरोना बीमारी का कर देखने को मिला था परंतु अब एक बार फिर से करोड़ों के नए केस सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना के 26669 मामले दर्ज हो चुके है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
कोरोना के ने वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है । चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि एक बार फिर से मास्क पहनना जरूरी है। प्रशासन ने लोगों को भीड़ भाड़ वाली इलाकों में मास्क पहनने के लिए कहा गया है । साथ ही कहा गया है की भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे।
वहीं प्रशासन ने एडवाइजरी में कहा है कि बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें । अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट करना जरूरी है।
कोरोनावायरस को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट हो गया है । परंतु अभी तक शहर में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं देखने को मिला है। केरल में कोरोना के नए 230 केस सामने आए हैं।