चंडीगढ़, 18 दिसंबर 2021: कोरोना के बढ़ रहे मामलो को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। सभी स्कूल के बंद होने पर अब विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा ही प्राप्त कर सकेंगे ।
शहर के सभी सरकारी, गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में 20 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इसे विंटर वेकेशन के शेड्यूल की तरह स्कूलों को बंद किया गिया है। पहले विंटर वेकेशन 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक होती थी पर इस साल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गिया है।
राज्य में पिछले सप्ताह में कोरोना के 126 मामले सामने आने की वजह से प्रशासन ने बच्चों की सेहत को ध्यान मे रखते हुए यह ऐलान किया है। कोरोना की महामारी के बाद 18 अक्टूबर को स्कूल खोले गए थे पर अब फिर से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।