पंजाब में उम्मीदवारों की ओर से डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है। वही उम्मीदवारों की बेटियां भी डोर टू डोर में उतर आई हैं। बेटियों की ओर से पूरा सहयोग देते हुए डोर टू डोर प्रचार करती हुई नजर आ रही है। अकाली दल के जल्लालाबाद से उम्मीदवार सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर 22 साल की उम्र में चुनाव प्रचार करती हुई नज़र आई है और उनके द्वारा अपने पिता के लिए वोट मांग रही है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से गीदड़बाहा के उम्मीदवार राजा वेडिंग की बेटी एकम वेडिंग (14) डोर टू डोर प्रचार में वोट मांगती हुई नजर आई है। उनका कहना है कि अगर मेरे पिता ने काम करवाए हैं तो वोट भी कांग्रेस को ही देनी बनती है।
आपको बता दें कि राबिया सिद्धू (27) जो कि नवजोत सिद्धू की बेटी है। नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से उम्मीदवार खड़े है। जिसमे राबिया की ओर से पिता को सहयोग दिया जा रहा है। वह पूरे उत्साह से डोर टू डोर प्रचार में नजर आई है। उनकी तरफ से ब्यान दिया गया है कि अगर मेरे पिता जी के चुनाव न जीतने तक वह शादी नहीं करवाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी हर्षिता (26) चुनाव प्रचार में नजर आई और उसका कहना है कि मेरे पिताजी देश को आगे बढ़ाने के लिए आए हैं और अच्छी शिक्षा पर वोट मांगती नज़र आई है। उनकी तरफ से कल धुरी से भगवंत मान के लिए चुनाव प्रचार किया गया।
इसी तरह पंजाब की उम्मीदवारों की बेटियां चुनाव प्रचार करती नजर आई हैं और साथ ही अपने अपने पिता का उत्साह बढ़ा रही हैं।