श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर जालंधर के डीसी ने 25 नवंबर को शराब और नॉनवेज की दुकान बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी के चलते जालंधर में 25 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा जिसको लेकर जालंधर के डीसी ने निर्देश जारी किए हैं । आपको बता दें जालंधर डीसी विशेष सारंगल ने कहा है कि 25 नवंबर को शहर में शराब और नॉनवेज वेजिटेरियन यानी की मीट और मच्छी की दुकानें बंद रहेंगी।
CRPC 1973 की धारा 144 के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने मियां आदेश दिया है कि मार्ग पर सभी मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगे।