जालंधर बस स्टैंड से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां पर एक महिला अचानक गिर गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की महिला की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है । मिली जानकारी के अनुसार महिला जालंधर बस स्टैंड पर बाकी सवारियो की तरह बैठी थी। तभी वह अचानक गिर गई । इसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को इन्फॉर्म किया।
पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। लोगों का कहना है कि वह अक्सर बस स्टैंड के पास घूमती रहती थी और वह दिमागी तौर से बिमार थी । वह सुबह 11:00 बजे के करीब 23 नंबर काउंटर पर एकदम से गिर गई । फिर वहां से उठ नहीं पाई परन्तु उसकी मृतक देह दोपहर करीब 3:00 बजे उठाई गई। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।